बस स्टैंड गैंगरेप के अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने हेतु फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने की मांग संयुक्तनागरिकसंगठन ने की

0

देहरादून, राजधानी दून के अंतर्राज्यीय बस अड्डे में दिनांक 17 अगस्त2024 को नाबालिग बेटी के साथ हुए गैंगरेप में गिरफ्तार आरोपी पांचो वाहन चालको कंडक्टरो को कठोरतम दंड दिलाने हेतु फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने की मांग संयुक्तनागरिकसंगठन ने की है. संयुक्तनागरिकसंगठन की ओर से राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव को भेजे गये ज्ञापन मे घटना की भर्त्सना करते हुए कहा गया है कि सुरक्षागार्ड सतीश ने बाल कल्याण समिति की टीम को सूचना देकर अपना नैतिक फर्ज निभाया। संयुक्त नागरिक संगठन इनका सार्वजनिक अभिनंदन करेगा।

वहीं संगठन सचिव सुशील त्यागी के रेखांकित किया है की इस बस अड्डे पर 32 सीसी टीवी कैमरे लगे हैं और उनकी मानिटरिंग को कोई भी कार्मिक ड्यूटी पर नहीं था अन्यथा बलात्कारी उसी समय दबोचे जा सकते थे। इसलिए जिम्मेदार अधिकारी/कार्मिक को तत्काल बर्खास्त किया जाए। इन्होने कहा है की बसअड्डे की पार्किंग में प्राय अंधेरा रहता है और रात के अंधेरे में बस के अंदर गैंगरेप किया गया। यहां की हाई मास्टलाइट तथा अन्य लाईटे बंद रहती हैं। यहां रात को प्रकाश व्यवस्था न होने का लाभ आरोपियों को मिला। इसलिए प्रकाश व्यवस्था सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदार अधिकारी/कार्मिक की इस लापरवाही पर सेवाएं समाप्त करते हुए इन पर भी आपराधिक मुकदमा चलाया जाए। इनका यह भी कथन था की बस अड्डे पर पुलिसचौकी स्टाफ की जिम्मेदारी आसपास के क्षेत्र में भी नियत की गई है जबकि पूर्व में यह जिम्मेदारी केवल बस अड्डे तक सीमित थी। इस पुलिस चौकी के अधिकारी/कार्मिको को केवल बसअड्डे के अन्दर ही सतत निगरानी की जिम्मेदारी देने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आदेश दिए जाएं।त्यागी ने बताया रोडवेज की सभी बसों में सुरक्षा के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर, हेल्पलाइन नंबर,पैनिक बटन,जीपीएस नहीं है।कुछ मे ही है।इसलिए इस कुव्यवस्था के लिए जो भी अधिकारी/ जिम्मेदार हैं उनकी जांच कराकर इन्हे तत्काल निलंबित किया जाए।इस पर्व की प्रतिलिपि महानिदेशक,उत्तराखंड,देहरादून।मुख्य कार्यकारीअधिकारी,स्मार्टसिटी लिमिटेड/जिला मजिस्ट्रेट देहरादून।उपाध्यक्ष एमडीडीए देहरादून/सचिव परिवहन उत्तराखंड शासन देहरादून को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु ईमेल से भेजी गयी है। ।।।।।प्रेषक सुशील त्यागी सचिव संयुक्तनागरिकसंगठन देहरादून।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share