संकल्प संस्थान ने प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

0

Soulofindia

हरिद्वार। संकल्प संस्थान ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग से ग्राम पंचायत धनपुरा, घिस्सुपरा, हरषिबाला, सीतापुर और जगजीतपुरग्राम आदि में प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति ग्रामीणो को जागरूक करने हेतू स्वास्थ्य बैठको का आयोजन किेया। इन बैठकों में प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य की हानि के प्रति जागरूक करना अपने गांव को अपनी पंचायत में प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता के मानकों में सबसे अच्छा कैसे बनाये तथा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियानो को किस प्रकार सफल बनाया जाऐ तथा प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा गांव की सडक एवं तालबों को किस प्रकार प्लास्टिक मुक्त करें, इन विषयों पर ग्रामीणों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में ग्राम की आशा तथा संस्थान की ओर से नीलम सिंह, रीतेश चौहान, पंकज तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपने विचार के द्वारा उनकी समझ को बढाने का प्रयास किया, ग्रामीणों को गांव की सडकों गलियों, तालाब, तथा अपने धार्मिक स्थलों को पॉलीथिन मुक्त करने की सलाह एवं प्लास्टिक बैंक बनाने का सुझाव दिया जिससे घरो से निकलने वाले प्लास्टिक को रिसाईकल हेतु पंहुचाया जाये।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को स्वयं के साथ साथ अपने परिवार के लोगो को भी इसमें सहयोग करने के लिये प्रेरित करने की अपील की गई, जिससे हमारा स्वस्थ ग्राम स्वच्छ ग्राम की श्रेणी में आ सकें।इसी क्रम में उनकी समझ को बनाने के लिए स्वच्छता आधारित चलचित्रों विडियों फिल्म, एवं पोस्टरों के माध्यम से समझाया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share