संस्कार भारती ने सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम आयोजित किया

0

Soulofindia

हरिद्वार (संस्कार भारती) – संस्कार भारती की हरिद्वार महानगर इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 में एक सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम आयोजित किया। सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यूरोपियन देश पोलैंड से आये सांस्कृतिक दल द्वारा प्रस्तुत की गई अपनी संस्कृति की प्रस्तुति थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्कार भारती, उत्तराखंड की प्रान्त अध्यक्षा देहरादून केंट की विधायिका सविता कपूर, विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के केंद्रीय कला संयोजक अरुण शर्मा, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के सरंक्षक प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विद्या भारती उत्तराखण्ड के प्रांत मंत्री रजनीकांत शुक्ला ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के पश्चात केंद्रीय कला संयोजक अरुण शर्मा ने पोलैंड से आये स्लेविक समुदाय के सांस्कृतिक दल का परिचय कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों से कराया तथा हरिद्वार महानगर इकाई के अध्यक्ष करन सिंह सैनी के साथ संयुक्त रुप से सांस्कृतिक दल का स्वागत और सम्मान किया। कला संयोजक अरुण शर्मा ने पोलैंड के सांस्कृतिक दल के विषय में कि पोलैंड की संस्कृति भारत की संस्कृति से कितनी मिलती जुलती है इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य और उपयोगिता पर भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पोलैंड से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए जिनकी कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोताओं द्वारा सराहना की गई। पोलैण्ड के कलाकारों ने अपने प्रतीक चिन्ह विद्या भारती के प्रांतीय मंत्री डॉ रजनीकान्त शुक्ल, संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री सुनील कुमार चौहान, हरिद्वार इकाई की महिला प्रमुख राजकुमारी को भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने गढ़वाल नृत्य, राकेश महाराज द्वारा निर्देशित छात्रों ने कत्थक नृत्य, आदया अरोडा द्वारा सितार वादन से रामधुन का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने मुक्त कंठ से सराहना की।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य अतिथि संस्कार भारती, उत्तराखंड की प्रान्त अध्यक्षा देहरादून केंट की विधायिका सविता कपूर ने कहा इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम सदैव होते रहने चाहिए, जिससे हमारी संस्कृति को समझने तथा उसको जानने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्कार भारती हरिद्वार की इकाई को बहुत बहुत बधाई, जिसने इस प्रकार का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम में सहभागी रहें बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार इकाई मंत्री संतोष साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ अजय पाठक तथा कार्यक्रम संयोजन राकेश मालवीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डी.के.मिश्र, संतोष मिश्रा, मोहित, दिनेश शिन्दे, रेखा सिंघल, सुनील सैनी, नीता नैयर, महेशचंद्र काला, तरुण शुक्ल, शिवशंकर पांडेय, सुशील त्रिपाठी के साथ अनेक व्यक्ति उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share