गौरी पाण्डेय ने एसओपी इंटरनेशनल मैथ कंपटीशन में हासिल की थर्ड रैंक

रुड़की। दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह संपादक डाॅ.शिवेश्वर पाण्डेय की पौत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता (जीएसटी इनकम टैक्स) केशव पाण्डेय की पुत्री गौरी पाण्डेय ने एसओपी इंटरनेशनल मैथ कंपटीशन में अपने विद्यालय में थर्ड रैंक प्राप्त कर परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। स्थानीय स्काई वर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा गौरी पाण्डेय की इस उपलब्धि पर दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार तथा पूर्वांचल एकता समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।