*शीशों पर काली फिल्म चढ़ा हाईवे पर चल रही थी नयी नवेली, कागजात न मिलने पर कार को मौके पर ही किया गया सीज*

हरिद्वार। *शांतरशाह चौकी के पास की जा रही चैकिंग के दौरान पकड़ में आया कार सवार*
*कार में लगी काली फिल्म को पुलिस ने उतारा*
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना बहादराबाद पुलिस ने शांतरशाह पुलिस चौकी के सामने चैकिंग के दौरान टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी संदिग्ध बलेनो कार को रोका।
शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी कार के सोनीपत हरियाणा निवासी चालक के वाहन के दस्तावेज न दिखा पाने पर कार को MV एक्ट में सीज किया गया व कार के शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म को उतारा गया।