सावधान : मैदानी जनपदों में अभी रहेगा हीट वेव Heatwave का कहर

0

Soulofindia
देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी जिलो में अचानक  तापमान बढ़ने से लोग भीष्ण गर्मी का शिकार हैं है। मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी करते हुए आने वाले दिनों में भी लोगों की दिक्कतें इसी तरह से जारी रहने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जिससे लोगों को हीट वेव की स्थिति से गुजरना पड़ेगा। यह हालत प्रदेश के मैदानी जिलों में होगी और आने वाले तीन से चार दिनों तक इसी तरह तापमान बढ़ते हुए नजर आएगा। प्रदेश में आने वाले दिनों में जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, तो पर्वतीय जनपद भी इससे प्रभावित होते हुए दिखाई देंगे। मौसम विभाग की मानें तो मैदानी जिलों से लगते हुए पर्वतीय जिलों में भी इसका असर दिखाई देगा। नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जैसे जिलों में भी तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया जाएगा। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि इन हालातों में लोगों को गर्मी से बचने के लिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।

Heatwave :  A Heatwave is a prolonged period of unnaturally high temperature triggered by increased atmospheric pressure within a specified area. Within this expanse, excessive pressure begins to draw air from the upper atmosphere; this air will condense and begin to warm. This phenomenon will trigger a domino pattern, whereby cloud shading will be blocked, and wind patterns will be hindered, allowing the sun’s heat to impact these stagnant conditions further.

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share