चोरी के वाहनों के साथ दो शातिर गिरफ्तार

0

देहरादून। अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चोरी के दस दुपहिया वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया है। बरामद वाहनों में कुछ वाहन यूपी के बताये जा रहे है। डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते दिनों रीना पुत्री कश्मीरी लाल निवासी बिधोली द्वारा थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी स्कूटी को अज्ञात चोर चुरा ले गया है। वहीं रोहन दास पुत्र चन्द्र दास निवासी कोलूपानी द्वारा भी बताया गया था कि उसके दुपहिया वाहन को भी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।
मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरांे की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुसिल टीम को कल देर रात सूचना मिली कि क्षेत्र में दो लोग चोरी के वाहन सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को रांघड़वाला तिराहे पर दो दुपहिया वाहन से दो लोग आते हुए दिखायी दिये। जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिन्होने पूछताछ में उक्त दोनो वाहन चोरी का होना कबूल करते हुए अपना नाम संदीप कटारिया पुत्र स्व. रमेश चन्द्र कटारिया निवासी शंकरपुर जागरण कॉलेज के पास सेलाकुईं देहरादून व मूल पता संजय कालोनी डालनवाला देहरादून व नावेद पुत्र लियाकत निवासी रामपुर चोई थाना सेलाकुईं जनपद देहरादून बताया। सख्ती से की गयी पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के 7 अन्य दुपहिया वाहन बरामद किये। जिनमें से एक वाहन उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है। आरोपी संदीप कटारिया ने बताया कि मैं दिहाडी मजदूरी का कार्य करता हूँ तथा नावेद मोटर मैकेनिक है। हम लोग जल्दी पैसा कमाने तथा अपने खर्चों की पूर्ति करने के चक्कर में वाहन चोरी कर उन्हें काटकर बेच देते हैं। सदींप कटारिया पूर्व में एक मामले में थाना सहसपुर से जेल जा चुका है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेेल भेज दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share