देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के वार्षिक समारोह में शहीदों को किया नमन

0

सोल ऑफ इंडिया,हरिद्वार

विगत दिवस श्री गुरुमंडल आश्रम के सभागार मे देवभूमि पूर्व कल्याण समिति ने हर्षोल्लास से वार्षिक समारोह मनाया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर और राष्टगान से हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोठारी महंत जसविंदर सिंह ‘शास्त्री’ जी का आशीर्वाद और मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार शर्मा जी (समाज सेवी), डॉक्टर विशाल गर्ग , कमांडर ए के चौधरी जी, कर्नल एच एस शर्मा जी, कर्नल सी डी बलूनी जी, शशी प्रधानाचार्या किडोस स्कूल का मार्ग दर्शन मिला।

कार्यक्रम में द्वितीय विश्वयुद्ध के वीर सैनिकों की वीर नारियों, देश के लिए शहादत देने वाले अमर शहीदों की वीर नारियों एवं प्रतिभाशाली कलाकारों का सम्मान किया गया।
हमारे नन्हे कलाकारों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।

मंच का संचालन रीता धीमान, मुकेश चंदोलिया, दीपक जखमोला और मुकेश गुप्ता जी ने किया।

देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद सक्लानी जी ने समिति की सभी उपलब्धि को बताया। तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

समारोह को सफल बनाने में विजय शंकर चौबे, योगेंद्र पुरोहित, बी एस शर्मा, जितेंद्र अस्वाल, शिव नंदन मौर्य, शंभु बैठा, परविंदर सिंह, मनोज भट्ट, नंदन सिंह कठैत, प्रवेश कुमार, महावीर सिंह बिष्ट, कोमल सिंह रौथाण, पी सी भट्ट, देवेंद्र थापा, प्रवेश कुमार, ऋतुराज चौहान, अवधेश कुमार, सतेश्वर बडोनी, पुष्पेंद्र धीमान, राम किशोर धीमान, इन्द्रमोहन रावत, दुर्गेश राय, राजेंद्र रावत आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share