अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क में जयंती पर दी गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजली

0

हरिद्वार। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्यों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलियां समर्पित की गईं। सर्वप्रथम हरिद्वार जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार ने शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा के साथ ही राष्ट्र नायकों के चित्रों पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उपस्थित सभी सेनानी परिवारों के भाई बहनों ने भी पुष्पांजलि समर्पित किया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने इस अवसर पर गांधीजी एवं शास्त्री जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। गांधी जी के दर्शन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ ही भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी अपने विचार रखे तथा सभी से इन महामानवों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उपस्थित सेनानी परिवारों को डॉ वेद प्रकाश आर्य तथा अरविन्द कौशिक ने भी संबोधित किया।
उधर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी द्वारा जानकारी दी गई है कि देशभर में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने आजादी के आधार स्तम्भों की जयन्ती प्रेरणादायक वातावरण में मनाई। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा, झारखण्ड, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, हिमाचल, पंजाब तथा उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से भी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के द्वारा राष्ट्र नायकों की जयन्ती मनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं।
हरिद्वार के शहीद जगदीश वत्स पार्क में आयोजित कार्यक्रम में ललित कुमार चौहान, रमेश चंद्र गुप्ता, वीरेन्द्र गहलोत, प्रमेश चौधरी, अशोक कुमार चौहान, अनुराग सिंह, आरके चतुर्वेदी, आनंदपाल सिंह, मनीष कुमार, नरेंद्र कुमार वर्मा, आदित्य गहलोत, नवनीत, आकर्ष गौतम, दिनेश कुमार, श्रीमती सरोज चौहान, शीला सिंह, माया देवी, मंजूलता भारती तथा वैशाली के साथ ही स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share