भाजपा की प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के कार्य किए हैं :नैनवाल

0

Soulofindia

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने सामाजिक न्याय सप्ताह के शुभारंभ पर सरकार द्वारा पिछड़े ,वंचितो और शोषितो, महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए किये गये कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि 1951 में जनसंघ के रूप में बीजरोपित पौधा 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपनी श्रेष्ठ यात्रा को शुरू कर आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में एक वटवृक्ष बन चुका है जिसकी 18 करोड़ से ज्यादा लताएं देशभर को विकास की ओर ले जाने का काम कर रही हैं। विश्व के सबसे बड़े राजनेता के रूप में भारतीय जनता पार्टी का एक सामान्य सा कार्यकर्ता इस देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होकर भारत को विश्व गुरु बनाने व एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के कार्य किए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार में पति पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन अनुमन्य कर दिया जबकि अनुसूचित जाति जनजाति एवं निराश्रित विधवाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु शत-प्रतिशत आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है इतना ही नहीं वृद्धावस्था दिव्यांग व विधवा पेंशन में ₹100 प्रति माह की वृद्धि करते हुए 15 साल के मासिक किया गया है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन कर शिविर स्थल पर ही पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है श्री नैनवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के 500 से अधिक जनसंख्या वाले 293 गांव जिनमें 50 परसेंट से अधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या को आदर्श ग्राम बनाने हेतु चयनित किया गया है इन गांवों में भारत सरकार से प्राप्त धनराशि 4483 लाख करोड़ से पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा ,स्वास्थ्य और पोषण समाज सुरक्षा ,ग्रामीण सड़के, आवास विद्युत और स्वच्छ इंधन कृषि पद्धतियों आदि वित्तीय समावेशन डीजिलिटिकरण व जीवन यापन तथा कौशल विकास आदि के 10 कार क्षेत्र में विभिन्न माध्यम से सर्वांगीण विकास किया जा रहा है । श्री नैनवाल ने कहा कि गढ़वाल मंडल के 7 जनपदों में स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित 44 पर्यटक आवास गृहों को दिव्यांग जनों के आवागमन हेतु बाद मुक्त किए जाने के उद्देश्य से 280 लाख रुपए की धनराशि से दिव्यांशु लव के साधनों आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। छात्रवृत्ति योजनाओं में 187588 लाख छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं ।छात्रवृत्ति आवेदनों के परीक्षण सत्यापन स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान है तथा मार्च 2023 तक छात्रवृत्ति भुगतान की कार्यवाही पूर्ण की जा रही है ।उन्होंने कहा कि सरकार दीदी लखपति योजना में 1.25 लाख महिलाओं को लखपति बनाने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं ।30 फ़ीसदी महिला आरक्षण के लिए महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को बल दिया जा रहा है । जबकि बाल वात्सल्य योजना के तहत 6286 लाभार्थियों को एक करोड़ 89 लाख रुपए का हस्तांतरण किया जा चुका है इसी तरह नंदा गौरा योजना में 283 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है प्रदेश में करीब 176000 अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क गैस योजना के तहत हर साल 3 सिलेंडर दिए जा रहे हैं । इस भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल एवं निवर्तमान अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने भी भाजपा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राजनीति करने के लिए नहीं अपितु समाज की सेवा का संकल्प लेकर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हैं ।इसी कारण आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की पहचान समाज एवं परिवार के संरक्षक के रूप में होती है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए समाज में कार्य करने का काम करता है।
आज सुदूर पूर्वोत्तर राज्यो से लेकर उग्रवाद से पीड़ित रहे कश्मीर तक भारतीय जनता पार्टी की बदौलत भारत का राष्ट्र ध्वज अपने गौरव को पुनः प्राप्त कर चुका है आज आज देश के किसी भी हिस्से से अलगाव का कोई स्वर सुनाई नहीं देता है और अब वह दिन दूर नहीं जब अखंड भारत का सपना सच्चाई बनकर सामने आएगा।इस दौरान जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, नकली राम सैनी,विक्रम भुल्लर, सचिन,अभिनव चौहान उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share