चीड़बाग से निकली तिरंगायात्रा में सामाजिक संस्थाओं ने दिखाया जोश

0

देहरादून:देशप्रेम के जज्बे के साथ दून के चीड़बाग से निकली तिरंगायात्रा में सामाजिक संस्थाओं ने दिखाया जोश

।इनमें 70 के दशक में पहुंचे वरिष्ठ नागरिक,पर्यावरण संरक्षण प्रेमी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार,भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी,रोड सेफ्टी अभियान में जुटे स्वयंसेवी,रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी,वन्य जीवों के संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान में जुटे युवा,सेवानिवृत राज्य सरकार के पूर्व अधिकारी, दिव्यांग जनों की सेवा के लिए समर्पित महिलाएं,राज्य आंदोलनकारी,रक्तदान अभियान में समर्पित जागरूक स्वयं सेवी भी शामिल थे।तिरंगा यात्रा में शामिल देशभक्तों के उद्गार थे कि आतंकवादियों तथा उनके आकाओं को भारतीय सेनाओं ने मिलकर जो सबक सिखाया है पूरी दुनिया में इसकी गूंज हुई है।वायु सेना के हमलों में ब्रह्मोस मिसाइल तथा रूस द्वारा प्रदत्त एस-400 डिफेंस सिस्टम ने मिसालें कायम की हैं।इस पर हमें गर्व है।इनका यह भी कहना था कि सिविल डिफेंस सिस्टम को उत्तराखंड के पहाड़ों और मैदानी शहरों में विस्तारित किया जाना जरूरी है क्योंकि खतरा अभी मौजूद है।इन्होंने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय कैडेट कोर का प्रशिक्षण दिए जाने की भी मांग की है।तिरंगा यात्रा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति,सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,उत्तराखंड रोड सेफ्टी क्लब,उत्तराखंड पेंशनर समन्वय समिति,संयुक्त नागरिक संगठन,गोरखाली सुधार सभा,रेड क्रॉस सोसायटी,न्योंविजन,सी व्यू सेवा ट्रस्ट,आंदोलनकारी मंच आदि संगठनों के मेजर महावीर सिंह रावतजगदीश भंडारी,एल आर कोठियाल,जेपी कुकरेती,गौतम बिष्ट,मनोज ध्यानी, उमेश्वर सिंह रावत,अवधेश शर्मा, प्रमोद कुमार,मुकेश नारायण शर्मा, आशा नौटियाल,गजेंद्र सिंह रमोला, ठाकुर शेरसिंह,जितेंद्र खंतवाल, प्रदीप कुकरेती,पदम सिंह थापा, डॉक्टर रमागोयल, शक्ति प्रसाद डिमरी, आशा नौटियाल, देवेंद्र डोभाल, प्रमिला रावत, मोहन सिंह खत्री, कर्नलअनिलगुरुंग,कैप्टेनगोपाल सिंह राणा, अलोक क्षेत्री, अनुज केडियाल,शांतादेवी,जयदीपकंडारी,श्रद्धा,भावना,वंदना, हिमांशु बिष्ट,प्रियंका बिष्ट,अनूप ओझा,अंकित सिकरी, अरुण कुमार,प्रभजोत सिंह, विनोद सकलानी,राजेश थापा, वैभव बसेरा,रीना शेट्टी,लक्ष्मण सिंह बिष्ट,सागर छेत्री,दीपांशु, नितिन गोयल,अजय यादव कुलभूषण नैथानी,अशोक भट्ट,मीनाक्षी जैरवान,मनोज कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share