ओशीन स्कूल भेल में 40 बालिकाओं संग आरपीएचएफ सदस्यों ने नवरात्रि पर्व मनाया
हरिद्वार, सोल ऑफ इंडिया
नवमी सिद्धिदात्री के साथ चैत्र नवरात्र और श्री राम नवमी के पावन अवसर पर युवाओं ने भेल फाउंड्री गेट के पास स्थित ओशीन स्कूल भेल, में 40 कन्याओं का पूजन किया।साथ ही उन्हे प्रसाद रूप में हलवा, चॉकलेट, जूस पैकेट ,इत्यादि भेट युवाओं द्वारा प्रदान की गई।
स्वयं राशि एकत्र कर इन यूवाओ ने जरुरतमंद नन्हे बच्चो के संग नवरात्रि पर्व मनाया। इसमें आर एच पी फाउंडेशन द्वारा भी सहयोग किया गया।राज्य अध्यक्ष अनन्या भटनागर ने बताया की हर माह वे जरुरतमंद ,झुग्गी झोपड़ी बस्ती के लोगो के लिए सामाजिक प्रकल्प करते है जिसमे निशुल्क अध्यापन कार्य भी शामिल है।
जिला अध्यक्ष अभिषेक भगत ने कहा की सामाजिक सेवा कर उन्हे मन की संतुष्टि मिलती है।
नवरात्रि परायण कार्यक्रम में अनन्या भटनागर, संदीप रावत , अभिषेक भगत, काजल रौतेला, आर्यन बक्शी,आदित्य कौशिक,प्रिया, रमसा राव आदि ने विशेष सहयोग किया।
समाजसेवी रश्मि चौहान ने यूवाओ की इस पहल की भरपूर सराहना करते हुए अपनी शुभकामना संदेश राज्य इकाई की अध्यक्ष अनन्या भटनागर के द्वारा टीम को दी।
ज्ञात रहे की चैत्र नवरात्र का बुधवार को महागौरी और मां सिद्धिदात्री के पूजन के साथ परायण हो गया। भक्तों ने घरों-मंदिरों में पूजन के साथ यज्ञ हवन भी कराए। इसके बाद कन्याओ
को भोजन कराकर उपवास खोले गए।
महिलाओं ने शृंगार का सामान भी दान किया जिसे शुभ माना जाता है।साथ ही हलवा पूरी,रूमाल,पेंसिल, कॉपी, रबर, प्लेट,मिष्ठान, चॉकलेट इत्यादि भी भेट किए।
वही श्री राम नवमी पर भगवान श्री रामचंद्र जी की स्तुति के साथ मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया गया।