संकल्प पत्र में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड़मैप : डा.नरेश बंसल

0

हरिद्वार। भाजपा के राज्यसभा सांसद व सह-कोषाध्यक्ष डा.नरेश बंसल ने कहा कि व्यापक चिंतन मंथन व गहन विचार विमर्श के बाद जारी किया गया भाजपा का संकल्प पत्र राष्ट्र और गरीब कल्याण् के लिए जीवन समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद डा.नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए संकल्प पत्र में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड़मैप प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश प्रथम की नीति पर चलती है और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को संकल्पित है। भाजपा ने जनसंघ के जमाने से हर वादा पूरा किया है। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे 2024 के संकल्प पत्र में लिखे शब्दों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। भाजपा का इतिहास है, जो कहा है वो किया है। जो नहीं कहा है, वो भी किया है। अन्य पार्टियों के लिए घोषणा पत्र महज औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए यह विकास का रोड मैप है। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास की प्रतिबद्धता को भी सामने रखा है। पत्रकारवार्ता में डा.विशाल गर्ग, लव शर्मा, रोहित साहू, सुशांत पाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share