निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में लगे सभी कर्मचारियों अधिकारियों का आभार प्रकट किया

0

हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा मतदान दिवस पर पूरा दिन मोर्चा संभाले रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ जनपद की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर चल रहे मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयरहित रहित माहौल में संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं भी का जायजा लेते रहे उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली वोटिंग टर्न आउट के बारे में जाना तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी परखा।

सफलतापूर्वक मतदान संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों अधिकारियों को बधाई दी तथा सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share