शरीर की बीमारियों को दूर भगाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा जरूरी है : डॉ बंसल

0

हरिद्वार। स्प्रिचुअल फाउंडेशन के चेयरमैन आईएस बंसल ने प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि शरीर की सकारात्मक ऊर्जा एवं पांचों तत्वों का उपयोग कर तमाम समस्याओं एवं बीमारियों का निदान किया जा सकता है। इसके आत्म परिचय जरूरी है, रविवार को ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में आयोजित किए जा रहे सर्वधर्म सम्मेलन के माध्यम से आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक तौर से प्रमाणिकता से इस तथ्य को रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वघर्म सम्मेलन में सभी धर्म समुदाय के लोग शामिल होंगे। शरीर की सकारात्मक ऊर्जा की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। शरीर की सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करके हर प्रकार के वायरस, प्राकृतिक आपदा, समाज में हो रही आपराधिक घटनाओं को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। लोगों के कल्याण के लिए सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। डा.आईएस बंसल ने कहा कि सकरात्मक सोच रखनी चाहिए। शरीर पर नियंत्रण रखना जरूरी है। शरीर की बीमारियों को दूर भगाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा जरूरी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share