युवाओ ने टपकेश्वर मंदिर व तमसा किनारे फैले कूड़ा करकट की सफाई में बहाया पसीना

0

वास्तव में यह अभियान राजधानी के सरकारी सिस्टम और जनप्रतनिधियो नेताओ को आइना दिखा रहा था/

Soulofindia,देहरादून/ तपती गर्मी में मैड संगठन के आह्वान पर दून के युवाओ ने एकजुट होकर टपकेश्वर मंदिर के आसपास तथा तमसा किनारे फैले कूड़ा करकट की सफाई में बहाया पसीना। सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने गंदगी को 100 बोरो मे पहले इकठ्ठा किया और लादकर कूड़ा वाहनों में डाला। इस महाअभियान में मैड सहित आसराट्रस्ट,नेचर्सबड़ी, प्राउड पहाड़ी,परिवर्तन, ह्यूमैनिटेरियन क्लब आदि संस्थाओं के आर्यन कोहली, ,शिवानी, अंबिका, दक्ष, रविंदर,आर्यन अरोड़ा,अक्षिता,पार्थ,श्रेया,खुशी,महक, शौर्य, केशव, खुशबू , रोहित, तनु ,संवि ,कृष ,आमान, प्रिंस ,सौरभ ,आर्ची, निखिल, सिंघल,यश,भारती,लव्या, देवयश,अभय,प्रगति ने वॉलंटियर की भूमिका निभाई। वास्तव में यह अभियान राजधानी के सरकारी सिस्टम और जनप्रतनिधियो नेताओ को आइना दिखा रहा था, जिनके पास मैनपॉवर सहित सभी संसाधन होते हुए भी रिस्पना, बिंदाल,तमसा, आसन नदियां अपनी गंदगी पर बरसो सै आंसू बहा रही है।अभियान के प्रेरणा स्रोत उच्च न्यायालय के युगल अधिवक्तागण अभिजय नेगी तथा इनकी पत्नी स्निग्धा तिवारी थी।अभिजय ने युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा भविष्य में भी संयुक्तनागरिकसंगठन सहित दून की सभी समाज सेवी संस्थाओं को इस अभियान में शामिल करेगे।
अभियान समाप्ति पर मंदिर प्रांगण में संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से सूक्ष्म जलपान आदि के साथ युवाओ से संवाद का आयोजन किया गया जिसमे संगठन के आचार्य बिपिन जोशी, ब्रिगेडियर केजीबहल,राजेश पंत,ताराचंद गुप्ता, विनोद नौटियाल, जगमोहन मेहंदीरता, जीएस जस्सल,अवधेश शर्मा,सुशील त्यागी, तनवीर सिंह ने युवाओ का आह्वान करते हुए कहा की अभियान मे शामिल युवा भविष्य मे बडे होने पर अपने कर्तव्यो के साथ-साथ देशवासियो को स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक करते रहेगे इसका हमे विश्वास है।
संयुक्त नागरिक संगठन भविष्य मे भी इनके साथ प्रेरणास्रोत के रूप मे खडा रहेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share