“भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर भ्रष्टाचार देश छोड़ो” आंदोलन का भी आगाज सेनानियो के वंशजो को करना होगा

0

देहरादून। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के आदर्शो के अनुरूप राष्ट्र की संप्रभुता,एकता और अखंडता की रक्षा करना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है, इन्ही दायित्वो में पारस्परिक सौहार्द,भाईचारे की भावना को सुदृढ बनाने मे स्वतंत्रता सेनानियो के वंशजो को अपनी नैतिक जिम्मदारी उठानी चाहिए। व्यवस्थाओ मे आमजन की भावनाओ के अनुरूप अब *भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर भ्रष्टाचार देश छोड़ो*आंदोलन का भी आगाज सेनानियो के वंशजो को करना होगा।
उक्त उदगार अगस्त क्रांति की 82वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समीति के द्वारा उज्जवल रेस्टोरेंट मे आयोजित विचार गोष्ठी मे शामिल वकताओ ने कहे।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ आंदोलनकारी,स्वतंत्रता सेनानी वंशज,पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी बुलन्द लेखनी के जरिए लगातार आवाज उठाने वाले वयोवृद्ध विरेन्द्र कुमार पैन्यूली को शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया।वकताओ ने कहा प्राकृतिक पर्यावरण जिसमे जल-जंगल-जमीन वन्यजीव शामिल है यदि उत्तराखंड में पर्यावरण प्रेमी इसके संरक्षण के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं तो यह उनके संवैधानिक कर्तव्य ही है।वक्ताओ ने कट्टरवादी आतंकियो द्वारा बांग्लादेश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा तोड़े जाने तथा भारतीय नागरिकों के विरुद्ध किए जा रहे अमानवीय दुष्कृत्यो की भर्त्सना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि निर्वासित राष्ट्रपति शेख हसीना को उनकी इच्छाओं के अनुरूप भारत में ही स्थाई आश्रय प्रदान किया जाए। कार्यक्रम के अन्त मे देश की आजादी के लिए शहीद हुए योद्धाओ को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस दौरान सचिन शास्त्री,उषा कोठारी,जगमोहन मैदिरतता,आर एस कैंथुरा,डा.एसके गोविल,कल्पना बहुगुणा,मुनिरामसकलानी,सत्यप्रकाश कोठारी,ब्रिगेडियर केजीबहल,सुशील त्यागी,अवधेश शर्मा,बिशमभरनाथ बजाज,सत्यप्रकाश चौहान,जीएस जस्सल,सत्यप्रकाश डिमरी,कल्पना बहुगुणा,मुकेशनारायण शर्मा,आशा टम्टा,मीना जोशी,रामचन्द्र जोशी,सुभाष मिश्रा,बिन्नी उनियाल,योगेश फरासी,शीला नेगी,बबीता असवाल,आशा नौटियाल,मानवेंद्र सोलंकी,नेत्रपालसिहं,दिनेश भण्डारी आदि शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share