11 अगस्त को होगा मुल्तान जोत महोत्सव का आयोजन

0

हरिद्वार। अखिल भारतीय मुलतान संगठन की और से 11 अगस्त को धूमधाम से धर्मनगरी में मुल्तान जोत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष डा.महेंद्र नागपाल ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले जोत महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महोत्सव में पूरे देश से मुलतानी समाज के लाखों लोग शामिल होंगे और हरकी पैड़ी पर मां गंगा के साथ दूध की होली खेलेंगे और गंगा में जोत प्रवाहित करेंगे। इस दौरान यज्ञ, हवन आदि का आयोजन भी किया जाएगा। महोत्सव में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, सांसद कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चन्दोलिया, प्रवीन खण्डेलवाल, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। डा.महेंद्र नागपाल ने बताया कि वर्ष 1911 में भक्त रूपचंद ने मुलतान से पैदल यात्रा करते हुए हरिद्वार आकर गंगा को जोत प्रवाहित की थी। भक्त रूपचंद द्वारा शुरू की गयी इस परंपरा का पालन करते हुए मुलतानी समाज द्वारा प्रतिवर्ष हरिद्वार आकर गंगा में जोत प्रवाहित की जाती है। प्रैसवार्ता में उपाध्यक्ष महेंद्र मनचन्दा, सुमित नागपाल, राम रघुवानी, महामंत्री जेआर अरोड़ा, मंत्री दीपक बजाज, सुरेंद्र आहूजा, एमएल ढींगरा, त्रिलोक नागपाल, रमेश र्थोरानी, राजेश मदा, कोषाध्यक्ष सतपाल अरोड़ा, सहकोषाध्यक्ष दीपक गांधी शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share