अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यो को जनता के सामने रखें सांसद निशंक : विधायक रवि बहादुर

0

Thesoulofindia
हरिद्वार। हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक के दो दिन पूर्व दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में तल्ख होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जहाज रूपी है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यो को जनता के सामने रखे। शिक्षा, रोजगार, महंगाई आदि मुद्दों से ध्यान भटकाने वाले बयानों को जनता समझ चुकी है। उन्होंने सांसद को विकास कार्यो पर चर्चा करने की चुनौती भी दी।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कुंभ निर्माण कार्यो का लाभ भी सांसद हरिद्वार की जनता को नहीं दिला पाए हैं। साढ़े नौ वर्षो की नाकामियां छिपाने के उद्देश्य से कांग्रेस के प्रति अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। रवि बहादुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर वोट बैंक की राजनीति की जा रही है। जबकि अभी तक श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जिसके चलते चारों शंकराचार्यो सहित कई बड़े नेताओं ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। मात्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर ही भाजपा के नेता बयानबाजी करने में तुले हुए हैं। रवि बहादुर ने यह भी कहा कि भगवान राम जन-जन के आराध्य हैं। करोड़ों लाखों हिंदुओं के दिलों में बसते हैं। लेकिन भाजपा पार्टी मात्र धार्मिक क्रियाकलापों का भी राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है। देश में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी अनेकों समस्याएं बनी हुई हैं। लेकिन इन मुद्दों से सरकार को कोई लेना देना नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा, हिमांशु बहुगुणा, अंकुर सैनी, राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान राम भारत वासियों के ही नहीं, देश दुनिया के आराध्य और आदर्श हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share