रंगारंग प्रस्तुतियों से अनन्या व साथियों ने रंग जमाया

0

ब्यूरो , सोल ऑफ इंडिया
हरिद्वार,बेहद ही आकर्षक व विविधता पूर्ण तरीके से शहर की बेटी अनन्या भटनागर वा साथियों ने हाल ही में कई वार्षिक समारोह या इवेंट में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है।

इसी कड़ी में विगत दिनों आयोजित गुरु नानक अकादमी के प्रांगण में एक कार्यक्रम में अनन्या भटनागर ने अपनी टीम के साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के वार्षिक कार्यक्रम में अन्नया भटनागर और उनकी टीम ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करे।

प्रमुखता से इसमें नव दुर्गा नृत्य नाटिका ,पंजाबी गिद्दा नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय रही।

इसमें काजोल रौतेला ,आर्यन बक्शी,कुमारी अंशिका,दीपांशु,दिया, ममता, अंकिता, आदर्श, आकांक्षा, राधिका, उर्वशी, आयुष, प्रियांशु, विष्णु, श्रेया, नेहा, मुस्कान ने सहयोग दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share