शब्दवीणा के मंच पर प्रो. (डॉ.) रश्मि प्रियदर्शनी के पाँचवें, छठे एवं सातवें काव्य-संग्रहों का लोकार्पण रविवार 8 दिसंबर को

0

Soul of india

गया। राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ के मंच पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं ‘शब्दवीणा’ की संस्थापक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रश्मि प्रियदर्शनी के पाँचवें, छठे, एवं सातवें काव्य-संग्रह क्रमशः ‘अरिहंत’, ‘कहाँ गये वे दृश्य मनोहर’ एवं ‘है हमें जाना कहाँ’ का लोकार्पण रविवार, अर्थात् 8 दिसंबर, 2024 को प्रातः 11.30 बजे से विष्णुपद मार्ग में अवस्थित शगुन गेस्ट हाउस में होने जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक-सह-संयोजक डॉ. रश्मि ने बतलाया कि पाँच सत्रों में विभाजित इस “पुस्तक लोकार्पण समारोह एवं शब्दवीणा संगीत अनुष्ठान-सह-कवि सम्मेलन” में शब्दवीणा की राष्ट्रीय समिति, प्रादेशिक एवं शब्दवीणा बिहार प्रदेश समिति अंतर्गत गया, नवादा, पटना, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा आदि विभिन्न शब्दवीणा जिला समितियों के पदाधिकारी, रचनाकार एवं गणमान्य अतिथिगण भाग लेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “शब्दवीणा केन्द्रीय फेसबुक पेज” से किया जायेगा, जिसके माध्यम से देश भर में शब्दवीणा की विभिन्न प्रदेश एवं जिला इकाइयों के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं साहित्यानुरागी श्रोता लोकार्पण समारोह, संगीत अनुष्ठान एवं कवि सम्मेलन का आनंद ले सकेंगे।

ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 11 दिसंबर, 2022 को हिन्दी साहित्य में स्वर्ण पदक प्राप्त डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के प्रथम काव्य संग्रह ‘कविता बसंत बन जाती है’, द्वितीय काव्य-संंग्रह ‘नये गीत हम गायेंगे’ एवं तृतीय काव्य संग्रह ‘नव्य मुक्तक माला’ का, तथा हिन्दी पखवाड़ा के तहत 10 सितंबर, 2023 को चौथे काव्य संग्रह ‘उस पार क्षितिज के जाना है’ का लोकार्पण गणमान्य साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों एवं प्रोफेसरों की गरिमामयी उपस्थिति में हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share