लछू पहाड़ी ने कर दिखाया, “कद छोटा होने से कुछ नहीं होता, हौसला बड़ा होना चाहिए”
बागेश्वर। कहते हैं कि केवल पंखों से ही नहीं, हौंसलों से भी उड़ान होती है वहीं यह भी सिद्ध हुआ है “कद छोटा होने से कुछ नहीं होता, हौसला बड़ा होना चाहिए” — आज इस कहावत को साकार कर दिखाया है बागेश्वर जिले की गरुड़ ब्लॉक के गढ़खेत क्षेत्र पंचायत सदस्य पद से विजयी हुए लछू पहाड़ी ने।
अपने आत्मविश्वास, मेहनत और जनता के विश्वास के बल पर लछू ने चुनावी मैदान में न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि यह भी दिखा दिया कि नेतृत्व के लिए ऊंचाई नहीं, सोच और सेवा की भावना मायने रखती है।
वर्तमान में जहां चुनावी मुकाबले बड़े-बड़े वादों और संसाधनों के सहारे लड़े जाते हैं, वहीं लछू ने सीमित संसाधनों के साथ जनसेवा और ईमानदारी को अपना आधार बनाते हुए मतदाताओं के दिलों में जगह बनाई।
गढ़खेत की जनता ने यह साबित कर दिया कि वे कद नहीं, कर्म देखती है। जीत के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है, और लछू को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें “छोटे कद का बड़ा नेता” कहकर सम्मान दे रहे हैं।
यह जीत न केवल लछू की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो आत्मबल और जनसेवा के रास्ते राजनीति में बदलाव लाना चाहते हैं।
