साइबर सिक्योरिटी से अवगत कराया

0

भीमताल,soulofindia
ग्राफिक ऐरा कालेज में साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जागरूकता अभियान आयोजित हुआ।पुलिस उपाधीक्षक भवाली सुमित पांडेय ने ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में छात्र-छात्राओं और स्टाफ को वर्तमान में बढ़ रहे साईबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए साइबर सिक्योरिटी के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में समय रहते साइबर अपराध से किस तरह बचा जा सकता है बताया।साइबर सुरक्षा टिप्स साझा किये और साइबर क्राइम को लेकर सतर्क किया।फर्जी लॉन एप वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध,जॉब फ़्रॉड,सोशल मीडिया ठगी, सेक्सटॉर्शन, क्यूआर बेस्ड पेमेंट फ्रॉड, डिजिटल फुटप्रिंट, सोशल इंजीनियरिंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्कैम, फर्जी बेबसाइट, साईट, एंटी वायरस और मालवेयर सॉफ्टवेयर जैसे संवेदनशील अपराधों के बारे में जानकारी साझा कर सतर्क किया ।इसके अलावा उन्हें गुड साइबर सिक्योरिटी हैबिट प्रैक्टिस और साइबर सेफ्टी में जानकारी साझा की। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लगभग 400 से अधिक स्टूडेंट और फैकल्टी टीम डारेक्टर प्रो0 ए0के0 नैर (रिटायर्ड कर्नल) , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 राजेंद्र बिष्ट , असिस्टेंट प्रोफेसर निधि जोशी , सुपरवाइजर निशांत आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share