रालोद की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के हर वर्ग के लोग रालोद से जुड़ रहे हैं : राजेंद्र पंत

0

हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक व कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पंवार समर्थकों समेत राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए। प्रेस क्लब में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत की प्रैसवार्ता के दौरान रालोद में शामिल होने की घोषणा करते हुए शैलेंद्र पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल मजदूर, किसान और जवान की पार्टी और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखने वाला दल है। पंवार ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाली रालोद ही वास्तव में उत्तराखंड के लोगों के सपने को साकार कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त के नेतृत्व में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए रालोद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने बताया कि दल की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए शैलेंद्र पंवार प्रदेश में रालोद को मजबूत करने का काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद उत्तराखंड समेत पूरे देश में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनावों में मजबूत दावेदारी पेश करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि रालोद की प्राथमिकता प्रदेश में रोजगार बढ़ाना है। जिससे रिवर्स पलायन संभव हो सके। प्रदेश में ख़त्म होती किसानी को बढ़ावा देना और उत्तराखंड के किसानों को प्रयाप्त संसाधन उपलब्ध कराना भी दल का लक्ष्य है। जिसके लिए सरकार से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। पहाड़ों से मैदान तक लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने पर रालोकद व्यापक रूप से काम करेगा। इस अवसर पर रालोद नेता अनुपम खत्री, प्रमोद डोभाल, अशोक चौधरी, उदयवीर चौधरी, संजय तिटोरिया, शैलबाला ममगाई, जयशंकर रस्तोगी, मनोज बिष्ट, मोरध्वज लोहान, हरीश पन्त, सुमित थपलियाल, पोपिन राठी आदि मौजूद रहे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में शैलेन्द्र पंवार, राहुल रघुवंशी, मनोज राठी, रफल सिंह, सुधीर कुमार, पंकज शर्मा, संजय सैनी, सुधीर कुमार लोहान, पोपिन आदि शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share