चाय की दुकान में स्टूल से लेकर टेबल जैसी कई चीजें प्लास्टिक वेस्ट से बनाई

0

स्टैंड विद नेचर टीम सलाम करती है ऐसे साथियों को
राजस्थान। यहां के एक छोटे से गांव बिसलपुर में चाय की दुकान चलाने वाले कान राम मेवाड़ा आज के समय में देशभर में लोगों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं जिसकी खास वजह है कि उनकी दुकान में स्टूल से लेकर टेबल जैसी कई चीजें प्लास्टिक वेस्ट से बने ईको-ब्रिक से बनी हैं। इतना ही नहीं हर दिन ढेरों बच्चे, बूढ़े, यहाँ तक की गांव के पास जवई डेम घूमने आए टूरिस्ट भी उन्हें प्लास्टिक वेस्ट देने आते हैं, ताकि वे साथ मिलकर एक प्लास्टिक मुक्त गांव बना सकें.. दरअसल, काना राम पिछले एक साल से वह अपने गांव को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चला रहे हैं। यह उनकी बेहतरीन पहल का ही नतीजा है कि आज उनके गांव के लोग सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इधर-उधर फेंकने के बजाय, रीसायकल के लिए देते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share