प्रमुख वन संरक्षक से वृक्ष के कटान की विभागीय जांच कराये जाने की मांग की

0

देहरादून/ चकराता रोड स्थित वीनस बेकरी के पास खडे स्वस्थ व उच्च प्रजाति के वृक्ष के कटान की विभागीय जांच कराये जाने हेतू प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन से संयुक्तनागरिकसंगठन ने की मांग।बताया गया हे की वर्षो पुराने उन प्रजाति के स्वस्थ वृक्ष जिससे स्थानीय पर्यावरण और निवासियों राहगीरो और पक्षियो को सुकून मिल रहा था और पूर्व मे यहां के निवासियों को इससे कभी असुविधा भी नहीं हुई, ना ही यह वृक्ष गिरने की अवस्था में था।इसको काटा जाना पूर्णतया जनहित में नही था।विभागीय अनुमति फर्जी आवेदक के हस्ताक्षर से नियम विरूद्ध दी गयी।इन तथ्यो की विस्तृत गहन जांच उच्च स्तर के विभागीय अधिकारी (प्रमुख वन संरक्षक)से कराई जाने की मांग संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने की।इनका यह भी कहना था की सड़कों के किनारे स्थित स्वस्थ पेड़ों को काटने की अनुमति में व्यक्तिगत हितो की जगह जनहित/सार्वजनिक हितो/ पर्यावरण संरक्षण को प्रमुखता दी जाए।

इस प्रकरण मे सिटिजन फार ग्रीन दून की जयासिंह ईरा चौहान हिमांशु अरोडा आदि ने भी डीएफओ डीएलएम से मिलकर इस कटान को रोकने की मांग की थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share