हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग, चिकित्सक सुरक्षित

रुद्रप्रयाग/ देहरादून। केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह हेली एंबुलेंस की क्रैश लैंडिंग हुई। गनीमत रही कि हेली में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश का हेली एक मरीज को लेने केदारनाथ गया था। हेली एम्बुलेंस में दो चिकित्सक मौजूद थे। केदारनाथ हेलीपैड में लैंडिंग के समय ये हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई. पायलट की सूझबूझ के कारण तीनों सवारियों की जान बच गई। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इसकी पुष्टि की है।
ऑफिशियल जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11.30 पर हेलीकॉप्टर जिसने ऋषिकेश एम्स से मेडिकल इवेक्युएशन के लिए उड़ान भरी थी लैंडिंग से पहले हेली टच डाउन कर गया। रुद्रप्रयाग जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि पायलट की सूझबूझ से ये बड़ा हादसा टला है। इमरजेंसी लेंडिंग के दौरान संजीवनी हेली एंबुलेंस के पीछे का हिस्सा टूट गया था।
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार के मुताबिक, एम्स ऋषिकेश से ये हेलीकॉप्टर श्रीदेवी नाम की मरीज को लेने केदारनाथ जा रहा था मरीज को एयर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जाना था। हादसे के वक्त हेली में पायलट सहित एक डॉक्टर व एक नर्सिंग स्टाफ सवार समेत कुल 3 लोग सवार थे। हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही हेलीकॉप्टर में कोई दिक्कत आ जाने की वजह से उसकी आपात लैंडिंग हुई। सभी डॉक्टर सुरक्षित हैं।
फोटो डी 4
दो हजार लीटर एल्कोहल के साथ एक गिरफ्तार
उधमसिंहनगर। यूपी एसटीएफ व उत्तराखण्ड पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर उसके घर व दुकान से 2000 लीटर एल्कोहल बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से एसटीएफ उत्तर प्रदेश मय पुलिस के थाना रेहड में दर्ज मुकदमे में फरार आरोपी सुखविन्दर सिंह उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधमसिंहनगर की तलाश में पुलिस स्टेशन कुण्डेश्वरी आये जहां चौकी कुण्डेश्वरी पुलिस द्वारा एसटीएफ टीम के साथ पुलिस स्टेशन कुण्डेश्वरी क्षेत्र में आरोपी सुखविन्दर सिंह के घर पर दबिश दी गयीं। पुलिस ने आरोपी सुखविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।दौराने गिरफ्तारी आरोपी के घर से 8 प्लास्टिक के नीले रंग के केनों में 50कृ50 लीटर एल्कोहल बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अवैध तरीके से शराब बनाये जाने तथा बिना प्राधिकार के एल्कोहल कब्जे में रखना पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बाजपुर क्षेत्र में भी एल्कोहल रखा होना बताया। आरोपी की निश्ंाादेही पर थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान से 50-50 लीटर के कुल 31 प्लास्टिक के जरिकेनो में प्रत्येक में 50-50 लीटर एल्कोहल एवं पाँच पीले रंग के कटृों में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाली पव्वे भी बरामद किये गये है।