खलंगा वनक्षेत्र की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया

0

देहरादून:खलंगा वनक्षेत्र को वनाग्नि से बचाने हेतु विभागीय उपायों को अधिक प्रभावी बनाने,यहां पर बने युद्ध स्मारक की सुरक्षा, इस क्षेत्र को असामाजिक तत्वों से दूर रखने को लेकर प्रमुख वन संरक्षक(हॉफ) डॉ.धनंजय मोहन, एपीसीसीएफ मीनाक्षी जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी अमित कुमार, अपर सचिव कहकहां नसीम द्वारा इस क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया गया।
बलभद्र खलगां क्षेत्र विकास समिति तथा संयुक्त नागरिक संगठन के पदाधिकारी विगत दिनों इस वन क्षेत्र की प्रभावी सुरक्षा की मांग को लेकर वन मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बी पी गुप्ता से मिले थे। संज्ञान में आया है की यहां वन बैरियर लगाने तथा वन चौकी बनाने पर शीघ्र फैसले की संभावना है
।समिति के कर्नल विक्रम सिंह थापा तथा संयुक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील त्यागी, ठाकुर शेर सिंह, क्षत्रिय चेतना मंच के सचिव रवि सिंह नेगी आदि ने वन विभाग के इन सकारात्मक प्रयासों का आभार व्यक्त किया है। निरीक्षण के दौरान रायपुर रेंज का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share