भीमगोडा रामलीला भवन व रामलीला ग्राउंड से अवैध कब्जा हटाने की मांग

0

नहीं हटाया कब्जा तो करेंगे धरना प्रदर्शन
Soulofindia
हरिद्वार/ प्रेस क्लब में आयोजित वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता तरुणा चोपड़ा आदि ने भीमगोडा के रामलीला भवन व रामलीला ग्राउंड निगम की भूमि पर अवैध कब्जे की बात कही, उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद चौहान व उनके साथ के रसुखदारों ने वहाँ निगम की भूमि को कब्जा कर वहाँ पार्किंग बना दी है, सारा रुपया हड़प कर नगर निगम को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है, राजस्व हानि की जा रही है, बच्चों के खेलने की एक मात्र जगह को इन दबन्गो ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया है, वहीं पीछे रहने वाले लोगों मार्ग भी संकरा कर दिया, मार्ग को जगह जगह से खोद दिया है, आने जाने में सभी को परेशानी हो रही है, ये चाहते हैं कि हम वहाँ रहने वाले यहाँ से मकान बेचकर चले जाएंं, खुद भी हमारे मकान खरीदने की धमकी दी जाती है, तरुणा व राजकुमार कहा कि sdm साहब को भी मामले से अवगत कराया गया था, परंतु कब्जे जस के तस हैं, न नगर विधायक ने कोई रूचि दिखाई ने मेयर महोदया ने, मामला कोर्ट के संज्ञान में भी डाला गया है, हम सब बहुत डर हुए हैं क्योंकि इन दबंग लोगों हम महिलाओ की अक्सर बहस होती रहती है, और ये अपनी पहुँच व धन से सबको खरीदने की धमकी देते हैं, सामाजिक कार्यकर्ता तरुणा ने मांग की कि अवैध कब्जे को एक सप्ताह के भीतर हटाया जाना चाहिए वरना वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share