श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ चलाएगी भारत जोड़ो सनातन जोड़ो अभियान, लोगों की उनके हिन्दू धर्म में वापसी भी कराई जाएगीर: सुरेश राठौर

0

हरिद्वार। श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ ने भारत जोड़ो सनातन जोड़ो अभियान चलाने का ऐलान किया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौर रविदासाचार्य ने दलित समाज से लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का समर्थन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ देश दुनिया के लाखों करोड़ों रविदासी समाज से जुड़ा सामाजिक संगठन है और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की शिक्षाओं एवं विचारों को देश और दुनिया में पहुंचने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो सनातन जोड़ो अभियान के तहत देश में नरेंद्र मोदी सरकार का पुनःगठन होना आवश्यक है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुरेश राठौर ने कहा कि रविदास महापीठ के मुख्यालय में कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की बैठक में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों की राय पश्चात सर्वसम्मति से भाजपा और उसके सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। समाज को याद करना चाहिए कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से हमें वोट का अधिकार दिया है। एक-एक वोट बहुमूल्य है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार एक वोट से गिर गयी थी। सरदार पटेल एक वोट से पार्षद का चुनाव हार गए थे। सभी भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान करें। श्री गुरू रविदास महापीठ के संगठन महामंत्री सूरजभान कटारिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ देशभर में श्री गुरु रविदास कथाओं के माध्यम से सनातन धर्म को जोड़ने में लगे हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ तथा दिल्ली आदि राज्यों में कथाओं के माध्यम से ईसाई तथा मुस्लिम मिशनरियों के चुगल में फंस रहे दलित समाज में एक नई सनातनी सोच को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश दुनिया की सबसे शक्तिशाली और बड़ी पार्टी है। गत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी महापीठ ने भाजपा का समर्थन किया था। पूर्व की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का समर्थन करने का फैसला किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share