डीपीएस दौलतपुर जूनियर में बच्चों ने रामायण-नवरात्र में मोहक प्रस्तुति दी

0

हरिद्वार, Haridwarnews

डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल में दशहरा और नवरात्रि पर्व को उत्साह के साथ मनाया गया।

इस सांस्कृतिक उत्सव में शिक्षकों और अभिभावकों के सम्मुख नन्हे बच्चों ने श्री रामलीला काव्य की लघु प्रस्तुति से मन मोहा।

उत्सव की शुरुआत कक्षा 1 के छात्रों द्वारा श्री राम और माता सीता के राज्याभिषेक के साथ हुई। पौराणिक पोशाक पहने छात्रों ने लघु नाटक के माध्यम से दशहरा के महत्व को दर्शाया।

मंच पर रामायण की जीवंत प्रस्तुति के द्वारा छात्रों ने राक्षस राज रावण पर भगवान श्री राम की जीत की कहानी का सुंदर मंचन किया, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस अमिता ओहरी ने अपने संबोधन में कहा की सदियो से श्री रामलीला मंचन होता आया है जो भारतवर्ष को एक सूत्र में बांधता है।

अमिता ओहरी ने कहा की वर्तमान समय में जब सैटेलाइट टीवी, इंटरनेट, मोबाइल, ओटीटी प्लेटफार्म , वीडियो गेम की भरमार है तब युवा पीढ़ी को पौराणिक कथाओं व सनातन धर्म की ओर ले जाने में श्री रामलीला मंचन एक सशक्त माध्यम है।

धार्मिकता और सदाचार के सदियों पुराने मूल्यों को मजबूत किया।

इसके बाद प्रेप जूनियर और मिडिल कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने मां दुर्गा के नौ अवतारों का सुंदर वर्णन किया।

प्रेप सीनियर द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति के बाद गरबा प्रस्तुति हुई।

अंत में, देवी माता के कुल नौ स्वरूपों व भूमिकाओं को दर्शाने वाली नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।

छात्रों के लिए इन त्योहारों से जुड़ी समृद्ध विरासत और इतिहास के बारे में जानने का एक मंच भी था।

इस अवसर पर अंजली, पारुल, विम्मी, पूजा, तापसी, सलोनी , पारुल, आदित्य आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share