केयर कालेज में आयोजित मून स्टार नाइट में बच्चों ने मचाया खूब धमाल

0

मिस फ्रेशर पलक व मिस्टर फ्रेशर बने प्रशांत
Soulofindia

हरिद्वार। केयर कालेज में नए छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव फ्रेशर पार्टी मून स्टार टाइटल के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया। देर रात तक चली फ्रेशर पार्टी में नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्र-छात्राओं के स्वागत में द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शानदार कार्यक्रम आयोजित

किया, सभी बच्चों ने मिलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्रुप डांस, रैंप वॉक, लाफ्टर, नाटक प्रस्तुत कर नर्सिंग के बच्चों ने अतिथियों की खूब वाहवाही लूटी।हवा उत्साह और प्रत्याशा से भरी हुई थी क्योंकि केयर कॉलेज के छात्र बहुप्रतीक्षित फ्रेशर्स पार्टी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

कैंपस को रंग-बिरंगी सजावट, स्ट्रीमर्स और गुब्बारों से सजाया गया था, जिसने आसपास के माहौल को जीवंत बना दिया था।

जैसे ही सूरज ढलने लगा, कैंपस संगीत, हंसी और चटकारे से जीवंत हो गया क्योंकि छात्र अपने बेहतरीन परिधानों में सजे-धजे थे और अपनी कॉलेज यात्रा की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए थे। स्वादिष्ट भोजन की सुगंध हवा में फैली हुई थी, जो सभी को मेजों पर रखे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए लुभा रही थी। चकाचौंध करने वाली रोशनी और ध्वनि प्रणाली के साथ परिसर के केंद्र में मंच स्थापित किया गया था जो किसी भी पेशेवर संगीत कार्यक्रम को टक्कर दे सकता था। संगीत बजना शुरू हो गया, और छात्रों ने दिल खोलकर नृत्य किया, हवा को भरने वाली धड़कनों और लय का आनंद लिया। डांस फ्लोर ऊर्जा से जीवंत था, क्योंकि नई दोस्ती बनी और पुरानी मजबूत हुई। शाम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक था, जहां फ्रेशर्स ने कॉलेज के बाकी छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गायन और नृत्य से लेकर स्टैंड-अप कॉमेडी और कविता तक, छात्रों ने अपनी अविश्वसनीय क्षमताओं से सभी को चकित कर दिया। जैसे ही रात करीब आई, छात्रों ने अनिच्छा से इस विशेष रात को अविस्मरणीय व यादगार बनाया। फ्रेशर्स पार्टी ने मस्ती, सीखने और विकास से भरे एक अविश्वसनीय कॉलेज अनुभव के लिए वास्तव में टोन सेट किया था।इस मौके मिस फ्रेशर पलक, मिस्टर फ्रेशर प्रशांत, मिस्टर टेलेन्ट चेतन, मिस टेलेन्ट सोनाली,मिस ग्रूम अर्पिता, मिस इवनिंग ऋचा चुनी गई।
बच्चों को प्रोत्साहन व अभिनन्दन करते हुए केयर कालेज के एमडी राज कुमार शर्मा ने कहा कि जिस तरह हम परिवार में नए सदस्यों का स्वागत करते है, उसी तरह द्वितीय वर्ष के बच्चों द्वारा नए बच्चों का स्वागत सहरानीय है। इस मौके पर निदेशक श्रीमती प्रीतशिखा शर्मा,अतिरिक्त डायरेक्टर शुभांगिनी शर्मा, अंकिता हाज़िरा, नेहा शर्मा, अनिल बेबी, नितेश शर्मा, बीना , विनीता,ज्योति मिश्रा, अंकिता गोस्वामी,आकांक्षा आदि फैकेल्टी के अलावा विशिष्ट अतिथियों में एंजिल एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, भूपेंद्र चौहान, लोकेश फौजी, विनीश चौहान, दीक्षान्त चौहान, मंजुला भक्त, मानषि मिश्रा, कमला जोशी, सुनीता जोशी,सरिता मलिक, भावना चौहान, पूजा धीमान, सुबुद्धि,अनूपा, हरबिंदर, सिमरन, राजीव, ममता,स्नेहा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share