राज्य के युवाओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा: मुख्यमंत्री

0

200 से अधिक अधिकारियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र
नकल विरोधी कानून से भर्तियों में धांधली पर लगी रोक
देहरादून। विभिन्न विभागों में चयनित 200 से अधिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने इन नौकरी पाने वाले युवा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने पहले सेवा संस्थान को आदर्श सेवा स्थल बनाने के संकल्प के साथ काम करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी जहां से अपनी सेवाएं प्रारंभ करता है उसकी स्मृतियां एक उदाहरण बनकर उसके साथ रहती हैं। अपने पहले कार्य स्थल को आदर्श कार्य स्थल बनाने के संकल्प के साथ अगर आप काम शुरू करेंगे तो उसकी अच्छी स्मृतियां एक उदाहरण के रूप में आपके साथ रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब युवाओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भर्तियों में पहले जिस तरह से विभिन्न स्तरों पर धांधलियंा होती थी अब वैसा नहीं होगा। उनकी सरकार द्वारा राज्य में सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाए जाने के बाद धाधलियों पर विराम लग चुका है। उन्होंने कहा कि पहले परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते थे। पेन ड्राइव से नकल होती थी लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है। नकल के कारण योग्य परीक्षार्थी असफल हो जाते थे और अयोग्य उनका हक हड़प लेते थे लेकिन अब निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था है।
आज जिन 289 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये उनमें 10 डिप्टी कलैक्टर, 10 डिप्टी एस.पी., 18 वित्त अधिकारी, 16 सहायक आयुक्त राज्य कर, 03 कारागार अधीक्षक, 11 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (ए.आर.टी.ओ.), 28 खण्ड विकास अधिकारी, 04 कार्य अधिकारी जिला पंचायत, 07 सहायक निबन्धक सहकारिता, 04 जिलापूर्ति अधिकारी, 03 उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, 05 जिला समाज कल्याण अधिकारी, 17 सहायक निदेशक उद्योग, 02 सहायक श्रम आयुक्त, 03 सहायक निदेशक कारखाना, 32 उप शिक्षा अधिकारी, 11 जिला सूचना अधिकारीध्सूचना अधिकारी, 03 सहायक निदेशक मत्स्य, 01 सहायक गन्ना आयुक्त, 19 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 02 जिला परिवीक्षा अधिकारी, 02 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 28 राज्य कर अधिकारी, 12 उप निबन्धक श्रेणी-2, 01 अधीक्षक राजकीय प्रमाणित संस्था, 01 प्रचार अधिकारी पर्यटन, 03 केस वर्कर, 10 सहायक निदेशक कृषि एवं उद्यान, 20 उद्यान विकास अधिकारी, 01 मशरूम विकास अधिकारी, 01 पौध सुरक्षा अधिकारी, 01 खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी शामिल हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, श्रीमती रेखा आर्या, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, एल. फैनई, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिवगण और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share