16 जुलाई लोकपर्व हरेला को विश्व वृक्ष दिवस के रूप में मान्यता दिलाने के लिए ट्री ट्रस्ट आॅफ इंडिया की मुहिम

0

हरिद्वार। ट्री ट्रस्ट आॅफ इंडिया ने उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला को विश्व वृक्ष दिवस के रूप में मान्यता दिलाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ट्री ट्रस्ट आॅफ इंडिया के संस्थापक ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने बताया कि दुनिया में हर दिन कोई न कोई विशेष दिन मनाया जाता है। लेकिन जीवन के लिए सबसे जरूरी प्राणवायु को उत्पादित करने वाले पेड़ के नाम पर अभी तक कोई खास दिवस की न तो मान्यता मिली है और ना ही घोषणा हो पाई है। 16 जुलाई को मनाए जाने वाले उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला को अंतरराष्ट्रीय वृक्ष दिवस के रूप में मान्यता दिलाए जाने के लिए वल्र्ड ट्री डे नेटवर्क गठित कर ग्लोबल ग्रीन पीस मिशन के माध्यम से जागरूकता अभियान 6 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिर्वतन की सबसे बड़ी समस्या का समाधान केवल हरेला जैसे प्रकृति पर्व में ही निहित है। धरती पर वृक्षों की कमी के कारण ही पृथ्वी आग का गोला बनती जा रही है। जिसे ठंडा करने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण किया जाना और खड़े दरखतों की रक्षा करना जरूरी है। हमारी जरूरत के हिसाब से आक्सीजन की मात्रा निरंतर घट रही है/

प्रकृति पर्व के रुप में अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से केवल दो तारीख मनाई जाती हैं। जिनमें एक 14 जनवरी मकर संक्रान्ति और दूसरी 16 जुलाई कर्क संक्रांति यानी हरेला। भूमध्य रेखा के दोनों दिशाओं की जलवायु को प्रभावित करने वाली मकर रेखा और कर्क रेखा भूमंडल के बड़े हिस्से में हरित क्षेत्र बढ़ाने वाली सबसे अनुकूल तिथि 16 जुलाई ही है। दुनिया में वृक्षों के रोपण और पोषण के लिए 16 जूलाई सर्वोत्तम दिन होता है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 16 जुलाई को विश्व वृक्ष दिवस के रूप में मान्यता दिलाने का संकल्प भारतीय वृक्ष न्यास ने लिया है।

अभियान को हर नागरिक, हर गांव, नगर, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, संस्थाओं व संगठनों तक पहुंचाया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से वृक्ष प्रेमियों को संगठित किया जा रहा है। 16 जुलाई को विश्व वृक्ष दिवस की मान्यता मिले। इसके लिए शासन प्रशासन के साथ विश्व समुदाय तक अपनी मांग पहुचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारों और जनसामान्य का अपार समर्थन अभियान को मिल रहा है। ऑनलाइन याचिकाओ के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र संघ तक अपना पक्ष ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया मजबूती के साथ रख रहा है। जन जागरण के लिए 6 जुलाई से जन सहभागिता के वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जो हर स्कूल और गली मुहल्ले में वृक्ष दिवस समारोह के रुप में मनाए जा रहे हैं। हरिद्वार में आश्रमों, मठों, धार्मिक स्थल, घाट, शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संस्था, औद्योगिक क्षेत्र तथा आवासीय कॉलोनी के पार्क आदि में पौधारोपण कर वृक्ष दिवस मनाया जायेगा। कई प्रतियोगिताएं का आयोजन भी किया जाएगा।

पत्रकारवार्ता में ट्री ट्रस्ट आॅफ इंडिया के संरक्षक जगदीशलाल पाहवा, आयोजन समिति के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा, टीटीआई के हरिद्वार संयोजक विनोद मित्तल, ओमप्रकाश सिंह, जितेंद्र रघुवंशी, रमेश उपाध्याय, राजीव भाई, महेश धीमान, डा.ज्ञानप्रकाश, निवेदिता, चेतन्य गुरु आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share