डी0पी0एस0 में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

0

हरिद्वार। दिनांक 25 मार्च 2023 को डी0पी0एस0 दौलतपुर में प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय मे आयोजित अंक पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित सचदेवा, लोकेश लोहिया एवं विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल व प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी, छात्रों द्वारा स्वागत गान गाया गया। यह समारोह उन विद्यार्थियों को सम्मानित करता है जो उत्कृष्ट अध्ययन और अन्य विषयों (नृत्य, गायन, कला) में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया और वहाँ मौजूद छात्रों को उनके अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया गया । छात्रों ने अपने अध्ययन के लिए नए उत्साह और प्रेरणा प्राप्त की। प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने लक्ष्यों के प्रति संवेदनशील रहें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करते रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share