आरएसएस कार्यकर्ताओ ने लिया पेड़ों से युक्त और पॉलीथीन से मुक्त हरिद्वार का संकल्प

0

-अभियान के तहत किया प्रेमनगर आश्रम पुल से सिंहद्वार नहर पटरी तक पौधरोपण
Soulofindia
हरिद्वार। मेरी माटी मेरा गांव अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर आश्रम पुल के पास स्थित भगत सिंह घाट से सिंह द्वार तक बृहद रूप में पौधारोपण किया। पौधारोपण अभियान को निरंतर जारी रखते हुए आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पंक्तिबद्व तरीके से नहर के किनारे व सड़क और रेलिंग के बीच में ऑक्सीजन युक्त व फलदार वृक्ष लगाएं, कुछ कुछ स्थानों पर सुंदर फूल के वृक्ष भी लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित आरएसएस पर्यावरण विभाग के सह प्रांत संयोजक चंदन बिष्ट ने पेड़ों से युक्त और पॉलीथीन से मुक्त हरिद्वार का संकल्प कराते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ ही इसके संरक्षण का संकल्प भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी जीवन भी सुरक्षित रह सकेगा, जैसे मनुष्य अपने बच्चों के पैदा होने से किशोर युवा अवस्था तक देखभाल लालन पोषण करता है ठीक उसी प्रकार पौधा रोपण के साथ ही उसका लालन-पालन देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति को हर प्रकार से प्रभावित करते हैं अनेकों अनेक औषधियां इन पेड़ पौधों की पत्तियों से ही मिलती है। पौधारोपण के साथ ही उन्होंने प्लास्टिक के राक्षस से मुक्ति का भी संकल्प दिलाया। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक को घातक बताते हुए उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए एक राक्षस के समान है। जो एक ही झटके में सब कुछ तहस-नहस कर देती है। सिंगल यूज प्लास्टिक जहां पेड़ पौधों को बढ़ने से रोकता है वही भूमि को भी बंजर करता है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और यदि मजबूरी वश करना भी पड़े तो उसे इधर उधर ना फेंककर एक प्लास्टिक की बोतल में भर देंगे। इस मौके पर संघ के नगर संघचालक डॉ. यतींद्र नाग्यान,विभाग प्रचारक चिरंजीव जी, जिला प्रचारक जगदीप जी,जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, नगर प्रचारक नीरज, सह नगर कार्यवाह बलदेव रावत,रमेश उपाध्यक्ष, डॉ.रतनलाल,आराध्य,राहुल वत्स,विकास,भगवान प्रसाद,मोनू त्यागी,अमित त्यागी आदि मुख्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share