थाईलैंड की फिल्म अभिनेत्री ने वेदमंत्रों के साथ शिवाभिषेक किया

0

ऋषिकेश। थाईलैंड की फिल्म अभिनेत्री कंजना जांडी परमार्थ निकेतन आयी। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी जी के पावन सान्निध्य में गंगा आरती, हवन, सत्संग, योग और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि तेजी से बढ़ते आधुनिकीकरण ने वैश्वीकरण के साथ मिलकर युवाओं की जीवनशैली में व्यापक बदलाव किया हैं, ऐसे में नई पीढ़ी के युवाओं को अपने मूल, मूल्य और संस्कारों से जोड़े रखना अत्यंत आवश्यक है और भारतीय संस्कृति में उन्नत जीवन के मूल्य समाहित है।
थाईलैंड की फिल्म अभिनेत्री कंजना जांडी ने कहा कि परमार्थ निकेतन की गंगा आरती का आकर्षण मुझे भारत लेकर आया है। परमार्थ निकेतन के दिव्य सौन्दर्य में तल्लीन होकर यहां पर हमने विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियों में सहभाग किया। शिव की भूमि पर आकर शिवाभिषेक करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वे परमार्थ निकेतन की गतिविधियों से हमेशा से जुड़ी रही लेकिन यहां आकर अत्यंत शान्ति और अपनत्व का अनुभव किया।
कंजना जांडी ने परमार्थ निकेतन गंगा तट पर वेदमंत्रों के साथ शिवाभिषेक व गंगा जी का अभिषेक किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share