तीन दिन भारी वर्षा की चेतावनी, नदी में बही कार

0

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। भारी बारिश से उत्तराखण्ड में काफी तबाही मचाई है। बारिस से हो रहे लगातार भूस्खलन से लोग खौफजदा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कोटद्वार में भी भारी बारिश के चलते नदिया उफान पर है। मंगलवार सुबह नदी में बहाव तेज होने पर एक कार नदी में बह गयी।
इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।प्रदेशभर में मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। वहीं, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं कोटद्वार में भी भारी बारिश के चलते नदिया उफान पर है। मंगलवार सुबह नदी में बहाव तेज होने पर एक कार नदी में बह गयी। बताया जा रहा है कि लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। जिसके बाद यह हादसा हुआ।
उत्तराखंड में मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share