डेंगू की रोकथाम हेतु सार्थक उपाय करने लिए मुख्यसचिव को पत्र लिखा

0

देहरादून, सौल ऑफ इंडिया/ जनहित मे डेंगू की रोकथाम हेतु सभी वार्डो मे नियमित रूप से फॉगिंग,व कीटनाशकों का छिड़काव कराने की मांग करते हुए संयुक्तनागरिकसंगठन के सचिव सुशील त्यागी ने मुख्यसचिव को पत्र लिखा है/
पत्र में कहा है की राजधानी में महामारी के रूप में बढ़ते डेंगू वायरस से आमजन को बचाने में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें बिना फॉगिंग मशीन तथा छिड़काव हेतु कीटनाशक के डेंगू के लार्वा के खात्मे मे लगी है।प्यार मुहब्बत से ये डेंगू कैसे खत्म होगा? वार्डों में नियमित रूप से ना तो फॉगिंग व कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है, ना ही नालियों,नालों की सफाई में निगम द्वारा कोई विशेष रुचि ली जा रही है। इनके कार्यों की कोई मॉनीटरिंग की भी व्यवस्था नहीं है। अब महामारी ने विकराल रूप ले लिया है और निजी लैबों तथा अस्पतालों में डेंगू जांच और उपचार हेतु मनमाने रेट लिए जा रहे हैं तथा नगर निगम का माइक्रो फॉगिंग का प्लान धूल फांक रहा है जबकि देहराखास में ही कई डेंगू मरीज सामने आए हैं।उन्होने मांग की है कि जनहित में तत्काल डेंगू जांच तथा उपचार हेतु निम्नतम दरें शासन द्वारा निर्धारित की जाये।इसके साथ फॉगिंग तथा कीटनाशको के छिड़काव की नियमित व्यवस्था और मानीटरिंग की जाए,अन्यथा ये डेंगू सचिवालय,मुख्यमंत्री निवास,नगरनिगम तक पहुंच सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share