राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के साथ अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानी/शहीदों को समर्पित की गईं पुष्पांजलियां

0

Soulofindia
हरिद्वार 2 अप्रैल, देशभर में *प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को 10:00 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम* अभियान ने गति पकड़ ली है आज पूरे देश के विभिन्न जिलों के साथ ही हरिद्वार में भी स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ कोतवाली के सामने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित की गई एवं राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का गायन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित सेनानी परिवारों को समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि *हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट पूर्वजों के नाम* अभियान पूरे देश भर में आज एक साथ सम्पन्न हो रहा है, हरिद्वार जिले में भी रुड़की, लक्सर, बहादराबाद तथा भगवानपुर में भी इसी तरह पुष्पांजलि एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया है। संगठन के उपाध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जी ने इस अभियान को ऐतिहासिक बतलाते हुए कहा कि इस माध्यम से अगले दिनों हमारी संयुक्त शक्ति का एहसास सरकारों को होगा। इस परिसर में डॉ विनोद उपाध्याय जी द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
बहादराबाद के सेनानी परिवारों ने सुभाष चौहान तथा अशोक चौहान के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ बहादराबाद में, लक्सर तहसील के सेनानी परिवारों ने यशवीर सिंह के नेतृत्व में ब्लाक आफिस लक्सर में तथा श्री नवीन शरण निश्चल के नेतृत्व में भगवानपुर में पुष्पांजलि समर्पित करके राष्ट्रगान किया गया।
उधर रुड़की तहसील में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष देशबंधु, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में रुड़की क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों ने सुनहरा वट वृक्ष व ब्लाक कार्यालय परिसर में बने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर जाकर क्षेत्र के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के ललित कुमार चौहान, डा विनोद उपाध्याय, वीरेंद्र गहलोत, कैलाश वैष्णव, रमेश कुमार, चन्दर प्रकाश मगन, आदित्य उपाध्याय, राजेश धींगरा, अर्जुन सिंह राणा, रविन्द्र शर्मा, मुकेश त्यागी, अर्जुन सिंह, महेश, शोभित सरीन, दिव्यम सरीन, विकास कंबोज, धर्मवीर धींगरा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share