स्कूल बंद करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

0

बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंद करने के विरोध में उतरे अभिभावक,
*** सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में अभिभावकों ने किया प्रधानाचार्य का घेराव कर प्रदर्शन

हरिद्वार। भेल प्रबंधिका हरिद्वार द्वारा संचालित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -1 को आगामी सत्र से बंद करने के आदेश का अभिभावकों ने पुरजोर विरोध करते हुए प्रधानाचार्य का घेराव कर प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शनकारी व अभिभावक प्रबंधिका के विद्यालय में आने के लिए अड़े रहे। परन्तु सचिव ईएमबी और शिक्षाधिकारी ने आने से मना कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर विद्यालय को बंद नहीं होने दिया जाएगा। अगर इसके लिए आंदोलन की आवश्यकता होगी तो धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन भी होगा ।

गौरतलब है कि भेल प्रबंधिका की ओर से बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -1 को आगामी सत्र से बंद करने का निर्णय लिया है। इसके विरोध में गुरुवार को अभिभावकों ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की प्रतिनिधि रीता चमोली व पार्षद विष्णु लोक कॉलोनी सुनील पांडे और पार्षद हितेश कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में प्रधानाचार्य का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विद्यालय को बंद किए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर महिला प्रदेश मंत्री भाजपा रीता चमोली ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधिका सरकार की नीतियों के विपरीत कार्य कर रही है जहां एक और सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही भेल प्रबंधिका बेटी को कह रही है कि तुम पहले जंगल में जाओ उसे गुजरने के बाद विद्यालय में पढ़ोगे। उन्होंने कहा कि प्रबंधिका को चेतावनी देना चाहती हूं कि पहले इस बात की गारंटी दे कि छात्राओं के साथ किसी भी अनहोनी की दशा में कौन जिम्मेदार होगा। पार्षद सुनील पांडे व पार्षद रितेश कुमार ने कहा कि भेल प्रबंधन 700 छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधकार में करने पर उतारू है एक और जहां बोर्ड व गृह परीक्षाएं शुरू हो गई है वहीं छात्र छात्रायें अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं उनके माता-पिता स्कूल के बाहर एकत्रित हो रहे तथा खून के आंसू बहा रहे हैं। इसके बाद सभी नेता माननीय जिलाधिकारी हरिद्वार से मिले तथा जिलाधिकारी महोदय ने समस्या को गंभीर पाते हुए तुरंत मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर निर्देशित किया इस संबंध में 3 दिन के अंतर आख्या प्रस्तुत करें ।
वक्ताओं में मनु रावत व रेणु शर्मा शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अति शीघ्र महाप्रबंधक मानव संसाधन का भी घेराव किया जाएगा । प्रदर्शनकारियों में सुनील पांडे, हितेश कुमार, मनु रावत, रेनू शर्मा, पिंकी ,चित्रलेखा, राजेश शर्मा ,पिंकी ,सुनीता ,अनीता, मधु, आकृति, सुभाष ,नूतन, रेखा, महेश ,मालती, उमेश, आलोक, अदित्य, अमीषा आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share