टमाटर ने बदली चाल, भाव हुआ चौंकाने वाला

0

Soul of India
हरिद्वार/ 20 से लेकर अधिकतम 30 रु किलो बिकने वाला टमाटर अचानक जब 100 व 120/- रु का भाव खा गया तो एक बार सब चौंक गए/ टमाटर के भाव इस कदर चढ़ जाएंगे ये रसोई वालों को उम्मीद नहींं थी/
बीते दिनों से हो रही तेज बारिश ने टमाटर की बसी नगरी उजाड़ दी जिसकी सजा अब इसके दिनों दिन बढ़ते रेट के रूप में सामने हैं/ जहाँ बारिश से स्थानीय फसल उजड़ी है वहीं हिमाचल में भी भारी मात्रा में टमाटर व अन्य फसल खराब हुई हैं, जिसका असर बाजार से विभिन्न सब्जियों का गायब होना व टमाटर का पारा हाई होना है, फिल्हाल बारिश जिस तरह परवान चढ़ रही उससे अभी टमाटर का आम आदमी के हाथ लगना मुश्किल है, फिल्हाल टमाटर की जगह आम की बहार है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share