आईआईएम काशीपुर में दो-वर्षीय हाइब्रिड ईएमबीए (एनालिटिक्स) का तीसरा बैच शुरू

0

काशीपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर ने उच्च शिक्षा से संबंधित प्लेटफॉर्म टाइम्सप्रो के सहयोग से एक्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एनालिटिक्स) के अपने तीसरे बैच की शुरुआत की है। कामकाजी लोगों के लिए डिजाइन किया गया दो साल का यह कार्यक्रम एनालिटिक्स में नियमित एमबीए के समान गहन पाठ्यक्रम और क्रेडिट प्रदान करता है। बैच में 30 फीसदी छात्राओं के साथ एक्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एनालिटिक्स) के तीसरे बैच में अलग-अलग इलाकों और पृष्ठभूमि और विशेषज्ञता से जुड़े विद्यार्थी शामिल हैं। कम से कम 55 प्रतिशत कामकाजी पेशेवरों के पास 5 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है, जो 14 भारतीय राज्यों और सऊदी अरब से हैं और फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, लीगल, एजुकेशन, बायोटैक्नोलॉजी, एनर्जी, बीएफएसआई, फैशन, गवर्नमेंट रिलेशंस सहित विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं।
उनका चयन एक कड़ी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसका समापन एक साक्षात्कार में हुआ। इस तरह असाधारण योग्यता और क्षमता वाले उम्मीदवारों का प्रवेश सुनिश्चित हुआ।
दो-वर्षीय हाइब्रिड ईएमबीए (एनालिटिक्स) आईआईएम काशीपुर के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है जो एक मल्टी-डिसिप्लीनरी डिग्री प्रदान करता है। यह पाठ्यक्रम इंडस्ट्री 4.0 के स्टैंडर्ड में पनपने के लिए क्रॉस-फंक्शनल कौशल उपलब्ध कराता है। यह कोर्स एक ऐसे मिड-करियर पेशेवर के लिए स्प्रिंगबोर्ड के रूप में काम करता है जो विकास पर नजर रख रहा है और नए कौशल हासिल कर रहा है। प्रोफेसर सोमनाथ चक्रवर्ती, अकादमिक डीन, प्रो कुणाल गांगुली, डीन डेवलपमेंट, ईएमबीए (एनालिटिक्स)य चेयरपर्सन सुनील कुमार जौहर ने टाइम्सप्रो के सीईओ अनीश श्रीकृष्ण और टाइम्सप्रो के सीबीओ-एक्जीक्यूटिव एजुकेशन सुनील सूद के साथ विद्यार्थियों के नए बैच का स्वागत किया। प्रो. कुणाल गांगुली, डीन डेवलपमेंट ने इस अवसर पर कहा, ‘‘65 छात्रों का यह बैच 14 अलग-अलग राज्यों से और विभिन्न कौशल और अनुभवों के साथ आता है। उनमें से अधिकांश पहले से ही इंफोसिस, टीसीएस, थॉमसन रॉयटर्स, अमेजॅन, एडोब, अमेरिकन एक्सप्रेस और कई अन्य जैसी शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं।’’

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share