गैस कटर मशीन से एटीएम को काटने की कोशिश की चोरों ने, लगी आग
हरिद्वार। चोर एटीएम मशीन को काटकर शायद कैश निकालने की फिराक में थे परंतु आग लगने से उनकी योजना पर पानी फिर गया और बैंक का नुकसान होने से बच गया। मामला कनखल थाना क्षेत्र के जिया पोता का है।
यहां सुबह करीब चार बजे पंजाब नेशनल बैंक शाखा कार्यालय जियापोता के एटीएम में कुछ चोर घुस गए। और ये चोर गैस कटर से एटीएम काटने लगे। कुछ ही देर में मशीन में आग लग गई। जिससे सायरन बजने लगे यह देख चोर फरार हो गए। आग लगने की सूचना पर बैंककर्मियों ने पहुंचकर आग बुझाई। लेकिन, तब तक एटीएम का ऊपरी हिस्सा जल गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। आरोपी इतने शातिर थे कि अंदर लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था। आग से एटीएम की हार्ड डिस्क सहित अन्य उपकरण जल गए। इन सबके बीच कैश सुरक्षित है।