राज्य की प्रथम महिला नागरिक गुरमीत कौर ने किया फेस्टिव प्रदर्शनी का उद्घाटन

0

सोल ऑफ इंडिया, देहरादून

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि) गुरमीत सिंह की पत्नी गुरमीत कौर ने मधुबन होटल में आयोजित एकदिवसीय वार्षिक एग्जिबिशन (fashion soiree) का उद्घाटन किया।
यहाँ देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामी व सफल प्रदर्शकों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। इसमें दिन भर भारी भीड़ उमड़ी जो इस आयोजन की सफलता को खुद ही बयां करती है।
राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने इस आयोजन को सराहा।उन्होंने आयोजन क्यूरेटर चानू दवानी लालवानी व निकिता तनेजा पंजवानी की प्रतिभा व प्रबंधन की भूरी भूरी प्रसंशा की।
गुरमीत कौर ने सभी स्टॉल पे जाकर प्रदर्शित उत्पादो को देखा व साथ ही खरीदारी भी की।
मां आनंदमय मेमोरियल स्कूल रायवाला के निदेशक अर्पित पंजवानी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
असम से आई विदुषी खैतान ने पारंपरिक रूप के केन की नक्काशी स्वरूप की उपयोगी वस्तुओ की आकर्षक सज्जा की थी वही सारिका पांची, स्नेहा ने हर्बल उत्पाद प्रदर्शित किए।
सुंदर , डिजाइनर भारतीयं परिधान,इंडो वेस्टर्न, शॉल, ज्वैलरी,सुगंधित मोम, फूट वियर,फर्नीचर इत्यादि स्टॉल पर दिन भर खरीददारो की चहल पहल रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share