जीएसटी पर कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य, विभाग और उद्योगों के बीच में परस्पर संवाद स्थापित करना है: हरेन्द्र गर्ग

0

Soulofindia

हरिद्वार।‌ सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र गर्ग ने बताया कि जीएसटी पर कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य विभाग और उद्योगों के बीच में परस्पर संवाद स्थापित करना एवं उद्योगों को विभागों से जोड़े रखना है। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं को अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से राज्य सरकार व् केंद्र सरकार के समक्ष रखना और समस्याओं के समाधान का प्रयास करने के साथ नये नियमों की जानकारी देना भी है।
गौरतलब है कि सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन की ओर से सिडकुल, रोशनाबाद में जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की ओर से निलेश गुप्ता आईआरएस , कमिश्नर सीजीएसटी, देहरादून, डॉक्टर अहमद इकबाल , कमिश्नर सीजीएसटी ,उत्तराखंड, अनुराग मिश्रा एडिशनल कमिश्नर राज्य, विवेकानंद मौर्य – जॉइंट कमिश्नर केंद्र अजय कुमार जॉइंट कमिश्नर राज्य हरिद्वार, असिस्टेंट कमिश्नर केंद्र एवं हरिद्वार ऋषिकेश, रुड़की व् कोटद्वार एवं केंद्र एवं राज्य के अधिकारी उद्योग व्यापार से जुड़ी समस्या एवं सवालों के उत्तर देने के लिए एकत्रित हुए।
इस मौके पर उद्योगों की तरफ से एडवोकेट ललित सचदेवा ने उद्योगों से जुड़ी समस्या रखी। इसके उपरांत निलेश गुप्ता कमिश्नर सीजीएसटी देहरादून द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर अपनी अपने विचार दिए व कई बिंदुओं को उद्योगों के सामने ही क्लेरिफाई किया। उन्होंने उद्योग प्रतिनिधियों को अपने अधिकारियों पर भरोसा करने को कहा। निलेश गुप्ता ने कहा कि जीएसटी विभाग हमेशा से उद्योगों के हित के लिए अपनी कार्य नीति में बदलाव कर रहा है। डॉ अहमद इकबाल ने बताया गया कि जीएसटी डिपार्मेंट बहुत प्रयास कर रहा है कि उद्योगों को अब तक जो भी दिक्कत आती है अलग अलग ड्राइव के माध्यम से उनको सही दिशा निर्देश के माध्यम से दूर कर सके।
कार्यक्रम में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड से डॉक्टर अनिल शर्मा, कुलभूषण श्रीधर, आरसी जैन,अल्ताफ हुसैन,आर के सुनेजा, रंजीत टिंबरेवाल , भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से शिवम गोयल व प्रवीण , रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से मुकुल गर्ग, विकास सिंघल, विभु शर्मा , विजय भारद्वाज, एडवोकेट एसोसिएशन से ज्योतिराज, संदीप गुप्ता , व्यापार मंडल से कैलाश केसवानी संजय गर्ग , सीए संगठन से सीए आशुतोष पांडेय, हरि कृष्ण रतुरी, सुमित शर्मा सुमित अग्रवाल गिरीश मोहन, प्रमोद जैन , व डेढ़ सौ से अधिक उद्योग प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share