देशभक्त, ईमानदार, चरित्रवान एवं आदर्शजनों की जरूरत है देश को : संयुक्त नागरिक संगठन

0

देहरादून/ आज देश को जरूरत है देशभक्त, ईमानदार,चरित्रवान,आदर्श जनप्रतिनिधियो,अधिकारियो नेताओ की जो देश के और उत्तराखंड के शहीदो, क्रान्तिकारियो के बताये मार्ग पर चल सके।देश की आजादी और उत्तराखंड राज्य के लिए अपने को समर्पित करने वाले शहीदो के खवाबो के अनुसार हम अपनी व्यवस्थाओ मे सकारात्मक परिणाम लाने मे असफल रहे है।ये उदगार जलियांवालाबाग कांड की 105 वी बरसी पर संयुक्तनागरिकसंगठन के तत्वाधान मे शहीद स्मारक मे आयोजित श्रद्धासुमन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये गये। संचालन चौधरी ओमवीर सिंह ने किया।
इस दौरान उत्तराखंड सरकार के पूर्व अधिकारी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तरधिकारीगण,राज्य आन्दोलनकारी आदि संगठनो के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित हुए।इन्होंन इस तथ्य पर सहमति व्यक्त की कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन मे हुए मुजफ्फरनगर कांड,खटीमा कांड,मसूरी गोलीकाण्ड भी जलियांवाला बाग की तर्ज पर हुआ थे।कार्यक्रम का समापन शहीदो के सम्मानसवरूप दो मिनट का मौन रखकर यहा श्रद्धांजली दी गयी।
इस अवसर पर पंचमसिंह बिष्ट,जगमोहन मेहन्दीरत्ता,सुशील त्यागी,अवधेश शर्मा,जगमोहन सिंह नेगी,शशांक गुप्ता , आशालाल, राधा तिवारी, दीपचंद शर्मा,शेर सिंह , जयपाल सिंह,प्रदीप कुकरेती, भरत सिंह नेगी,भीम खत्री, प्रभात डण्डरियाल,आरoकेo अग्रवाल,आरपीएस रावत,डॉ.एसके गोविल,सुमित थापा, विनोद असवाल , अनूप बिष्ट आदि गणमान्यजन मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share