हर्षोल्लास के साथ हुआ संस्कृति स्कूल में दस दिवसीय समर कैम्प का आयोजन

0

सोल ऑफ इंडिया,हरिद्वार

समर कैम्प का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा टेपी ,सेल्फकेयर, श्लोक,मंत्र उच्चारण, और फ्लेमलेस कुकिंग।आयोजित कैम्प में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का बच्चों ने आनंद लिया।

संस्कृति स्कूल की अध्यापिकाओं ने भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियों को मनोरंजन एवं खेल के तरीकों से सिखाई
जैसे–

• *प्रार्थना,मंत्र उच्चारण* – मेघा,तनीषा,ज्योति मैम द्वारा सिखाया गया
• *योग* – सूर्य नमस्कार, प्राणायाम – योग के गुण और उनके फायदे मेघा मैम द्वारा बताए गए
• *आर्ट एंड क्राफ्ट* –हैंड प्रिंट, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, बुके पॉलिथीन क्राफ्ट, एयर बर्ड एक्टिविटी –ललिता, मिताली, रश्मि मैम द्वारा सिखाए गए
• *फ्लेम लैस कुकिंग* – स्वादिष्ट भेलपुरी ललित मैम द्वारा सिखाई गई जिसको बच्चों ने बहुत चाव से खाया और आनंद लिया
• *साइंस एक्सपेरिमेंट* –एयर प्रेशर व ड्राई पेपर, पेपर और सोप स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी, एयर ड्रम, द राइजिंग वाटर–ज्योति,ईशा,मेघा मैम द्वारा खेल-खेल में विज्ञान के फायदे समझाएं
• *नृत्य* – सुंदर नेतृत्व तनीषा मैम द्वारा सिखाया गया
*•एरोबिक्स व फ्रेंडशिप बैंड* –ईशा मैम मैं फ्रेंडशिप बैंड द्वारा बच्चों को दोस्ती के महत्व समझाएं।
समर कैंप ऐसे अनुभव प्रदान करता है जो बच्चों के चरित्र को आकर दे सकता है और नई दोस्ती बनाने से लेकर आवश्यक जीवन कौशल विकसित करने तक स्थाई यादें बनाई।

दिनांक 27.5.24 से आयोजित समर कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय निर्देशिका दिव्या पंजवानी जी ने बताया कि कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश बच्चों के अंदर के हुनर को बाहर निकालना और गर्मी में मस्ती के साथ साथ स्वावलंबी बनाना था।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता सहगल जी के मार्गदर्शन में सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करवाया गया और बच्चों के प्रोत्साहन के लिए प्रधानाचार्या जी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरण किए गए।
समापन करते हुए प्रधानाचार्या ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने को कहा व उसके लिए एक सत्र में फाइव सेंस ऑर्गन्स को कैसे स्वस्थ रखना है वह बताया।
शुभकामनाओं के साथ समर कैंप का 5 जून को समापन हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share