अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों से रोमांचित हुए छात्र

0

विकासनगर। सेलाकुई स्थित शिवालिक एकेडमी में प्ले ग्रुप से बारहवीं तक के विद्यार्थियांे के लिए तारामंडल अंतरिक्ष विज्ञान शो का आयोजन किया गया, जो प्रत्येक कक्षा के कौशल और पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित किए गए थे।
व 2 प्लैनेटेरियम स्पेस शो में विद्यार्थियों को एक गहन 3डी 360° दृश्य देखने को मिला, जिसमें छात्रों को अंतरिक्ष, ब्लैक होल, चांद पर पहला कदम, सोलर सिस्टम व सभी ग्रहों, उपग्रहों की जानकारी इमरसिव थ्री डी, 4 के वीडियो एवं साउंड द्वारा अपने ब्रह्मांड को बहुत करीब से अनुभव करने में मदद मिली साथ ही उनकी कल्पनाशीलता को भी बढ़ावा मिला। व 2 प्लैनेटेरियम स्पेस शो सभी विद्यार्थियों के लिए बेहद ज्ञानवर्धक रहा। बच्चे इस कृत्रिम तारामंडल को देखकर काफी रोमांचित हुए। इसके तहत स्कूल में एक डार्क रूम बनाया गया, जो एक गुब्बारे की आकृति में था। बच्चों को इसके अंदर जाकर प्रोजेक्टर पर पूरा तारामंडल दिखाया गया तथा इसके द्वारा तारों, ग्रहों आदि की स्थिति भी बताई गई।
प्रधानाचार्य रजनी त्यागी का कहना है कि बच्चों ने इससे काफी कुछ सीखा और वह काफी रोमांचित भी हुए तथा उन्होंने बताया कि इस प्लैनेटोरियम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना और अंतरिक्ष विज्ञान और ब्रह्मांड विज्ञान के प्रति रुचि प्रदान करना है। सभी विद्यार्थी प्लैनेटोरियम देखने हेतु काफी उत्साहित दिखे। विद्यालय के सभी छात्रों के साथ ही साथ शिक्षको के लिए भी प्लैनेटोरियम काफी ज्ञानवर्धक रहा। सुधा लोहानी, उपमा शुक्ला की अध्यक्षता में सभी बच्चो के तारामंडल देखने के सपने को साकार किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share