विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की जरूरत: सैनी

0

Soulofindia

हरिद्वार। डिवाइन लाइट स्कूल, कनखल (जगजीतपुर) में बाल मेला के साथ-साथ ही नगर के प्रसिद्ध चित्रकार डा. प्रमोद कुलश्रेष्ठ के चित्रों की एकल कला प्रदर्शनी का आयोजन परिसर में किया गया। इस मेले और कला प्रदर्शनीं का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्याम वीर सैनी ने दीप प्रज्जवल कर के किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्या अतिथि ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को कहा। रूस के पीटर्सबर्ग तथा कजाकिस्तान के अल्माटी में पाँच अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग स्वर्ण पदक जीतने वाली ‘स्ट्रांग वुमन ऑफ़ इंडिया’ संगीता राणा, डा. नरेश व एच.के. सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे।
बाल मेले में बच्चों ने स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों के अलावा कौशल क्रीड़ा सम्बन्धित स्टाल भी लगाये थे। मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत बच्चों ने पंजाब, उत्तराखण्ड, गुजरात सहित अनेक राज्यों के लोकप्रिय समूह नृत्य प्रस्तुत किये। चित्रकला प्रदर्शनी में आइफैक्स एवार्ड विजेता चित्रकार डा. प्रमोद कुलश्रेष्ठ की कला प्रदर्शनी में दर्शकों‌ ने उनके द्वारा बनाई गयी ‘भारत के स्वाधीनता संग्राम सेनानी’, ‘मदर एण्ड चाइल्ड’ श्रृंखला’, ‘विज्ञान भैरव तन्त्र साधना’ के चित्रों को बहुत ज्यादा पसंद किया। कवियत्री श्रीमती कंचन प्रभा गौतम ने दर्शकों को ‘विज्ञान भैरव तन्त्र साधना’ के चित्रों के बारे विस्तार से जानकारी दी। चित्र प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि चित्रकार डा. प्रमोद कुलश्रेष्ठ केद्रीय विद्यालय, बी.एच.ई.एल. के सेवानिवृत्त कला शिक्षक हैं तथा हाल ही कर्क रोग जैसी घातक बीमारी से उबरे हैं।‌
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रशासक श्रीमती किरण मिश्री ने किया। इस सम्पूर्ण आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भरपूर सहयोग दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा के साथ-साथ धनंजय वर्मा, लाल सिंह सैनी, पूनम श्रीवास्तव तथा डा. सुगंध पांडे विशेषरूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share